अवैध संबंधों में बाधक बनने पर शख्स ने ठेकेदार को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
यूपी के हापुड़ में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अवैध संबंधों में बाधक बनने के कारण ठेकेदार की हत्या करना स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तर कर लिया है.
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रेलवे क्वार्टर में 45 वर्षीय ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ठेकेदार की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आरोपी इतना शातिर था कि हत्या की घटना को आत्महत्या का रूप देकर मौके से फरार हो गया. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्त में आए शख्स ने अवैध संबंधों में हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया है.
ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
मामला हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे कॉलोनी का है. यहां देर रात एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई और आरोपी मृतक के हाथ में हथियार देकर मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, जिसने पुलिस की पूछताछ में अवैध संबंधों में बाधक बनने के कारण ठेकेदार की हत्या करना स्वीकार कर लिया है. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तर कर लिया.
आरोपी गिरफ्तार
हापुड़ एसपी नीरज जादौन ने बताया कि, मृतक के भांजे हिमांशु सैनी ने फोन कर बताया कि उनके मौसा राजकुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि ये आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है. पुलिस ने विजय सिंह नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया. गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतक की पत्नी के साथ उसके रिलेशन हैं. बाधक बनने के कारण उसने ठेकेदार की गोली मारकर हत्या की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.