हिजाब पहनने को लेकर जारी विवाद में सपा नेता रुबीना खान ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि बहन-बेटियों के आत्मसम्मान पर डालेंगे हाथ तो झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनकर काट डालेंगे उनके हाथ. रुबीना ने कहा है कि हिजाब पर हाथ डालने वालों के हाथ काट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनने में देर नहीं लगेगी. क्योंकि भारत विविधताओं का देश है. यहां माथे का तिलक हो या शरीर पर हिजाब या फिर पगड़ी.


कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब पर विवाद


कर्नाटक के हिजाब प्रकरण की गूंज यूपी के अलीगढ जिले तक पहुंच गई है. कर्नाटक का हिजाब मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चुनावी माहौल के बीच यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. कर्नाटक के उडुपी के सरकारी कॉलेज में हिजाब पर पाबंदी के खिलाफ अब अलीगढ में भी विरोध शुरू हो गया है. 


Uttarakhand Election 2022: CM Pushkar Singh Dhami का बडा एलान, कहा- शपथ ग्रहण करते ही लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड


घूंघट और हिजाब को भारतीय परंपरा का हिस्सा बताया


सपा नेता ने कहा कि घूंघट हो या हिजाब, यह सब हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अटूट हिस्सा है. इन पर राजनीति कर विवाद खड़ा करना नीचता की पराकाष्ठा होगी. रुबीना खान ने कहा कि महिलाओं को कमजोर समझने की कतई भूल न करो. इसमें सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो. ऐसे में यदि उनकी बहन-बेटियों के आत्मसम्मान पर हाथ डाला गया. तो उनको झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनने में देर नहीं लगेगी. वो बहन बेटियों के आत्मसम्मान में झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनकर उनके हाथ काट डालेंगी.


UP Election 2022: बीजेपी पर गरजे आरएलडी के जयंत चौधरी, जानिए क्यों कही चुनाव के बाद कंबल खरीदकर गोरखपुर भेजने की बात