UP News: बीजेपी के अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि हामिद अंसारी जैसे लोगों को पाकिस्तान चले चाहिए. सांसद ने कहा कि उन्होंने (हामिद अंसारी) ने पूरा जीवन इस भारत में काट दिया. अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के वह वाइस चांसलर रहे. हमारे देश के उपराष्ट्रपति रहे. उपराष्ट्रपति रहने के बाद भी अगर यह मानसिकता है तो यह दिखाई देता है कि किस तरह की मानसिकता है.


सतीश गौतम ने कहा कि इस तरह के लोगों का जो इतने बड़े दायित्व पर रहने के बाद भी यह कहे कि इस हिंदुस्तान में सुरक्षित नहीं हैं, तो ऐसी मानसिकता के लोगों को यह देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए. तभी इनको पता चलेगा कि भारत और पाकिस्तान में क्या फर्क है.


बीजेपी सांसद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि यहीं रहते हैं यहीं का खाते हैं यहीं के वीसी रहते हैं यहीं उपराष्ट्रपति रहते हैं. सारी सुविधाओं को भोगते हैं और इस तरह की मानसिकता की बात करते हैं. यह अपनी मानसिकता से बीमार हैं और यह मानसिकता इनके दिमाग से नहीं निकल रही है. केवल यह इस देश को ‘बांटकर’ इनको चैन मिलता है. यह ‘जिन्ना की सोच’ के लोग हैं. ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए उसी में इनकी भलाई होगी.


इसके साथ हीउन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ‘70 साल में इस देश में खून पीया’ है. भाजपा की सरकार पर इन्होंने कहा कि इस देश में पहली ऐसी सरकार आई है भारतीय जनता पार्टी की. योगी और मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास. इसमें कोई भी वर्ग हो हिंदू, मुस्लिम, सिख  और इसाई सब का साथ दे रहे हैं. सबका विकास हो रहा है. रोटी, कपड़ा और मकान हर समाज को दे रहे हैं. लेकिन जो मुस्लिम उपराष्ट्रपति बने AMU के वीसी बने और वह ऐसी मानसिकता से बीमार हैं तो ऐसे बीमारों को तो पाकिस्तान में इलाज है यहां नहीं है.


दरअसल, इससे पहले पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि देश में एक धर्म के लोगों को उकसाया जा रहा है. देश में असहिष्णुता को हवा दी जा रही है और असुरक्षा का माहौल बनाया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें :


UP Election 2022: जनसंपर्क के लिए सोशल मीडिया पर बढ़ी नेताओं की सक्रियता, नोएडा में सबसे ज्यादा ‘फेमस’ कौन?


UP Election 2022: सरकारी तंत्र ने कई बार मृत घोषित किया, अब चुनावी मैदान में ‘काशी का मुर्दा’