Haridwar News: धर्म नगरी हरिद्वार में बीते दिनों हुए धर्मसंसद में इस्लाम के खिलाफ साधु संतो की टिप्पणी पर एक समुदाय विशेष द्वारा भारी विरोध के बाद वसीम रिजवी व दो अन्य संतो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद अब संतो ने कल फिर हरिद्वार में धर्म संसद कोर कमिटी की बैठक की. संतो ने कोर कमिटी की बैठक में पारित प्रस्ताव के बाद कुरान, पैगम्बर मोहम्मद साहब और कई मुल्ला मौलवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का फैसला किया है. संतो ने बैठक के तुरंत बाद हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए एक तहरीर भी कोतवाली इंस्पेक्टर को दी.


साधु संतों ने भी दर्ज कराया मामला
इस घटना में बड़ी बात यह रही कि जिन साधु संतों पर हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है उन्ही संतो से कुरान और पैगम्बर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर हरिद्वार के एक आश्रम में लेने हरिद्वार कोतवाली पुलिस इंस्पेक्टर खुद पहुँचे। संतो से पैगम्बर साहब और कुरान के खिलाफ तहरीर लेने के लिए हरिद्वार कोतवाली के इंस्पेक्टर खुद आश्रम पंहुचे और वसीम रिजवी और संतो से तहरीर ली. वही आज एक बार फिर वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने कुरान और पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित टिप्पणी की.


साधु संतों ने बैठक के बाद दर्ज कराया मामला
हरिद्वार में बीते दिनों हुए धर्मसंसद में संतो द्वारा इस्लाम और मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी करने पर संतो पर दर्ज हुए मुकदमे के बाद अब साधु संत एक बार फिर से मुखर हो गए हैं. धर्मसंसद के बाद आज कुछ संतो की हरिद्वार में शाम्भवी धाम आश्रम में आयोजित बैठक में संतो ने तय किया था कि संतो पर दर्ज मुकदमे के बाद अब साधु संत कुरान, पैगम्बर मुहम्मद साहब, और जिहादियों सहित मस्जिदों के मुल्ला मौलवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. इस बैठक में शाम्भवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज, स्वामी यतिनरसिंघानंद, वासिम रिज़वी उर्फ जितेंद्र त्यागी, साध्वी अन्नपूर्णा, स्वामी प्रबोधानंद सहित कोर कमिटी के 21 सदस्य मौजूद थे.


इस्लाम और पैंगबर साहब के खिलाफ की गई थी अभद्र टिप्पणी
आपको बता दे कि हरिद्वार में हुए धर्मसंसद में संतो द्वारा इस्लाम और मुहम्मद साहब के लिए संतो ने मंच से अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद देश भर में इसकी खासी चर्चा हुई और विरोध के बाद हरिद्वार कोतवाली में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: सरकार के भरोसे के बावजूद हड़ताल पर अड़े दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स, 12वें दिन भी इलाज के लिए भटक रहे हैं मरीज


Election 2022: कोरोना प्रभावित राज्य घोषित हुआ यूपी लेकिन चुनावी रैलियों पर अब तक रोक नहीं, जानें- आज कहां किसकी रैली