Conversion In Meerut: मेरठ में एक बार फिर धर्मांतरण की साजिश रची गई. केरल का एक परिवार महिलाओं और बच्चों को प्रार्थना करा रहा था. हिंदू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार भी किया जा रहा था. इसकी भनक हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने जोरदार हंगामा कर दिया. हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस भी पहुंच गई और स्थिति बिगड़ सकती थी. इस मामले की गूंज लखनऊ तक भी पहुंच गई है.


मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना इलाके की विकास एन्क्लेव कॉलोनी का है. यहां केरल के रहने वाले बिज्जू नाम के व्यक्ति ने किराए पर मकान ले रखा है. पिछले काफी समय से यहां प्रार्थना सभा कराई जा रही थी. इसकी सूचना किसी ने हिंदू संगठनों को दे दी. हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे तो वहां महिलाएं और बच्चे जमीन पर बैठे हुए थे और केरल का व्यक्ति हिंदू देवी देवताओं के बारे में दुष्प्रचार कर रहा था.


इस पर हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा कर दिया और केरल के व्यक्ति बिज्जू को घेर लिया. पूछताछ में पता चला कि ये शख्स धर्मांतरण करा रहा था. हंगामें की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. बीजेपी नेता दुष्यंत रोहटा, सर्वेश कुमार, पूर्व पार्षद ऋषिपाल सिंह सहित कई नेता पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ तहरीर दे दी है.


आखिर पुलिस को क्यों नहीं लगी भनक, उठ रहें हैं सवाल
मेरठ की विकास एन्क्लेव कॉलोनी में धर्मांतरण की साजिश चल रही थी. बीजेपी नेता और हिंदू संगठनों का आरोप है कि धर्मांतरण कर दिया गया. इसको लेकर उन्होंने कंकरखेड़ा पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं कि आखिर धर्मांतरण चल रहा था और पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी. बीजेपी नेता और हिंदू संगठनों ने पुलिस पर सांठगांठ का आरोप लगाया.


मामला बढ़ता देख पुलिस केरल के व्यक्ति बिज्जू को थाने ले आई और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारियां भी हाथ लगी है. सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि आखिर केरल के व्यक्ति ने कंकरखेड़ा में ही क्यों किराए पर कमरा लिया और इसके पीछे क्या बड़ी साजिश छिपी है.


क्या कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है इसके पीछे
कंकरखेड़ा में धर्मांतरण के जो आरोप लगाए जा रहें हैं कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई बड़ा नेटवर्क इसके पीछे हो. उसी ने धर्मांतरण की साजिश रची हो. धर्मांतरण हुआ या फिर नहीं हुआ, इसकी पुलिस जांच कर रही है, लेकिन सवाल उठ रहा है कि आखिर लोगों को प्रार्थना सभा में पिछले काफी समय से शामिल कराया जा रहा है, इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे ही शामिल हैं, जो पिछले कई दिनों से यहां आ रहे थे और प्रार्थना सभा में शामिल हो रहे थे. 


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि धर्मांतरण का आरोप लगाया है और सीओ दौराला शुचिता सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. यदि धर्मांतरण की बात सच निकलती है तो हम सख्त एक्शन लेंगे. आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है.


ये भी पढे़ं: 'यूपी में सपा की बैसाखी पर खड़ी है कांग्रेस' बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह का तंज