UP Conversion Case: गाजियाबाद में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी कोड़ा पुलिस ने अलग-अलग इलाके से की. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद राहिल उर्फ राहुल अग्रवाल, 30 वर्षीय मुशीर और 33 वर्षीय अब्दुल्ला अहमद उर्फ सौरभ खुराना के रूप में हुई है. ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने बताया कि गाजियाबाद के खोड़ा में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को शिकायत दी थी.
धर्मांतरण रैकेट से जुड़े तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
शिकायत में दावा किया कि मोहम्मद राहिल उर्फ राहुल नामक युवक बेटी को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित कर रहा है. शिकायतकर्ता के मुताबिक बेटी कई महीनों से कुछ अजीबोगरीब हरकतें कर रही है. कभी नमाज पढ़ती है और कभी वजू करती है. पुलिस मामले की तहकीकात के दौरान आरोपियों तक पहुंच गई. राहुल की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. राहिल उर्फ राहुल ने 2017 में धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपना लिया था. पुलिस के मुताबिक राहुल अग्रवाल से मोहम्मद राहिल बना युवक युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता था.
गिरोह बनाकर धोखे से हिंदू लड़कों का धर्म परिवर्तन
पुलिस के मुताबिक एक अन्य आरोपी के भी धर्म बदलने की बात सामने आई. 2014 में अलीगढ़ विश्वविद्यालय से पढ़ाई के दौरान सौरभ खुराना धर्म परिवर्तन कर अब्दुल्ला अहमद बन गया था. अब्दुल्ला अहमद पर गिरोह बनाकर धोखे से हिंदू लड़कों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. पुलिस ने कहा कि मुशीर ने भी धर्म परिवर्तन में मदद की और राहुल को राहिल और सौरभ खुराना को अब्दुल्ला अहमद बनाने में अहम भूमिका निभाई. धर्मांतरण रैकेट से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. पुलिस धर्मांतरण के नेटवर्क विस्तार की तफ्तीश में जुटी है.