Uttarakhand Corbett National Park: उत्तराखंड में कॉर्बेट बाघ अभयारण्य (सीटीआर) के रामनगर वन प्रभाग में 32 वर्षीय ‍एक युवक को एक बाघ ने मार डाला. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. सीटीआर के निदेशक धीरज पांडेय ने बताया कि नफीस का आधा खाया हुआ शव रविवार सुबह पानोद नहर पर बने पुल से 150 मीटर दूर बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि नफीस को शनिवार देर शाम बाघ उस समय नहर के पास से खींचकर जंगल में ले गया, जब वह कुछ दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. पांडेय ने बताया कि नफीस रामनगर के खटारी गांव का रहने वाला था.


कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) की सीमा से लगे ढेला रेंज के जंगलों में हाथियों और बाघ का आतंक इतना बढ़ गया है कि राजकीय इंटर कालेज ढेला में अध्ययनरत पटरानी के बच्चों को वन विभाग कर्मियों की सुरक्षा में स्कूल लाया जा रहा है. ढेला इंटर कालेज के शिक्षक नवेन्दु मठपाल के अनुसार विगत कुछ दिनों से पटरानी से आने वाले बच्चों द्वारा रास्ते में हाथी का झुंड मिलने की सूचना दी जा रही थी. टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज को इसकी सूचना दे दी गयी.


ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा का सियासी भूचाल लाने वाला दावा, कहा - केशव-ब्रजेश उखाड़ फेकेंगे योगी की कुर्सी


बच्चों को दी गई थी ये सलाह


टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज को इसकी सूचना दे दी गयी और बच्चों को झुंड में आने या ज्यादा खतरा होने पर न आने की सलाह दी गई. बच्चों ने सूचित किया कि हाथी के एक बड़े झुंड ने उनका रास्ता रोका और एक बाघिन भी रास्ते में छोटे बच्चों के साथ देखी जा रही है. प्रधानाचार्य श्रीराम यादव ने तत्काल इसकी सूचना ढेला रेंजर संचिता वर्मा को दी. इसके बाद उन्होंने कालेज पहुंच बच्चों से बातचीत कर उन्हें कुछ निर्देश भी दिए.