Corona Cases in UP: यूपी समेत देश के कई हिस्सों में कोरोनो के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग समेत सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. इस बीच यूपी के मुरादाबाद में भी कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है. मुरादाबाद में हाल ही में केरल से लौटा एक व्यापारी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिससे हड़कंप मच गया है.
खबर के मुताबिक मुरादाबाद में रहने वाले व्यापारी हाल में केरल घूमने गए थे, जिसके बाद जब वो वापस लौटे तो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. तबीयत खराब होने के बाद कारोबारी ने अपनी कोविड जांच कराई तो उसमें वह पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कारोबारी को घर में ही आईसोलेट कर दिया गया है इसके साथ ही उनका इलाज भी शुरू हो गया है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कारोबारी के संपर्क में आए अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं और लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से मना किया जा रहा है. मुरादाबाद में 6 महीने बाद कोरोना का पहला केस मिला है. इस केस के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
मुरादाबाद के सीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में 100 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं, जिसमें से 40 बेड पर वेंटीलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई सहित तमाम आधुनिक सुविधाएं और दवाइयां मौजूद हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ा दी गयी है और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की लोगों से अपील की जा रही है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह मास्क लगायें और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.
यूपी में पहले से ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीजों का कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही कोविड पॉज़िटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है. कोविड कमांड सेंटर को एक्टिव कर दिया गया है.