Corona Case in UP: यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले, UK से लौटा शख्स निकला पॉजिटिव
यूपी में क्रिसमस और नए साल की पार्टियों के दौरान कोरोना वायरस प्रोटाकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. इसके लिए पुलिस ने मास्क लगाना और दो गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य कर दिया है.
![Corona Case in UP: यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले, UK से लौटा शख्स निकला पॉजिटिव Corona Case in UP: Coronavirus cases increasing in UP, know how many active cases are there Corona Case in UP: यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले, UK से लौटा शख्स निकला पॉजिटिव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/15a4b52ad2005a847d890b71d1e83676_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Case in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को प्रदेश में नौ नए मामले सामने आए. हालांकि राहत की बात ये है प्रदेश में अब तक कोई ओमिक्रोन से संक्रमित नहीं पाया गया है. लखनऊ एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का RT-PCR टेस्ट किया गया, जिसमें यूके से लौटा एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया. पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यूके से लौटा शख्स निकला पॉजिटिव
यूके से लौटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, इसके बाद पता चलेगा कि ये ओमिक्रोन है या नहीं. यूपी में कल कोरोना के नौ नए मामले सामने आए, जिसके बाद मरीजों की संख्या 132 तक पहुंच गई. हालांकि इसमें 12 मरीज ठीक भी हुए. उत्तर प्रदेश में राहत की खबर ये है कि अभी तक यहां ओमिक्रॉन का एक भी मामला सामने नहीं आया है. मथुरा में सात विदेशी महिलाओं की ओमिक्रॉन जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. वाराणसी में इस समय कोरोना के चार एक्टिव केस हैं.
लखनऊ में धारा 144 लागू
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने करीब एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी है. पुलिस ने ये फैसला क्रिसमस, नए साल के जश्न, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे, आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षाओं और विभिन्न किसान संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन के मद्देनज़र लिया है. लखनऊ ज़िले में 7 दिसंबर यानी आज से 5 जनवरी 2022 तक के लिए धारा 144 लागू रहेगी.
कोरोना नियम सख्ती से पालन के निर्देश
क्रिसमस और नए साल की पार्टियों के दौरान कोरोना वायरस प्रोटाकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. इसके लिए पुलिस ने मास्क लगाना और दो गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य कर दिया है. लखनऊ पुलिस ने मंगलवार को इसको लेकर एक आदेश जारी किया. पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर ने बताया कि शासन द्वारा लागू किये गये कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन करना होगा.
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- 'वे समझते हैं बहुमत है तो कुछ भी कर सकते हैं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)