लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज ने कल किये सैंपल की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की है। इनमें 16 नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इनमें आठ लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हैं। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। तीन लखीमपुर, रायबरेली से दो, तीन आगरा से हैं। सभी मरीजों का इलाज जारी है। इस तरह प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 275 पहुंच गयी है। आपको बता दें कि इन मामलों में 138 जमाती हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तब्लीगी जमात की वजह से यूपी में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ी है, जिन्होंने भी प्रदेश में अराजकता, अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रहा है।


कैंट इलाका सील किया गया


इस बीच बीते दिनों लखनऊ के सदर बाजार इलाके में मिले कोरोना के एक साथ 12 मामलों को देखते हुए सदर बाजार को सील किया गया था और अब पूरे कैंट इलाके को सील कर दिया गया है। अगले 48 घंटों के लिए लखनऊ के कंटोनमेंट इलाके में किसी के भी आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। कैंटोनमेंट के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। प्रमुख रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर सेना और पुलिस के जवान मुस्तैद कर दिए गए है। शनिवार रात 12:00 बजे से सोमवार रात 12:00 बजे तक कंटोनमेंट इलाके में लगाई गई पाबंदी के दौरान पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर कोरोनावायरस के चेन को भी तोड़ने की कोशिश होगी।


देर शाम तक के आंकड़ें


गौरतलब है कि यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 246 पॉजिटिव मामले आये हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64 नए केस...238 में से 21 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका...अब तक 4457 सैंपल भेजे गए जिनमे 177 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी...कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 58 मामले नोएडा में...आगरा में 44, मेरठ में 32 कोरोना पॉजिटिव...गाजियाबाद में 14, सहारनपुर में 13, लखनऊ में 10 कोरोना पॉजिटिव...कानपुर में 7, बरेली, शामली, महाराजगंज में 6 कोरोना पॉजिटिव...वाराणसी और बस्ती में 5-5 कोरोना पॉजिटिव...हाथरस व फीरोजाबाद में 4-4 कोरोना पॉजिटिव... आज़मगढ़, जौनपुर, बुलंदशहर, गाजीपुर, प्रतापगढ़, औरैया में 3-3 कोरोना पॉजिटिव...पीलीभीत, बागपत, मिर्जापुर में 2-2 कोरोना पॉजिटिव...लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, हापुड़, हरदोई, शाहजहाँपुर, बाराबंकी में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस। बाँदा में 2 , 75 में से 30 जिलों में अब कोरोना केस हें।