Unlock Uttar Pradesh: अनलॉक हुआ गाजियाबाद, व्यापारियों ने सरकार का जताया आभार
गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही शहर अनलॉक हो गया. वहीं, बंद पड़ी दुकानें अब फिर से खुल सकेंगी. वहीं, व्यापारी वर्ग ने बड़ी राहत की सांस ली है.
गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण के आंकड़े 600 से कम हो गए हैं. इसके बाद प्रशासन ने सोमवार को अनलॉक कर दिया है. गाजियाबाद के बाजारों में धीरे धीरे रौनक लौटने लगी है. कोरोना संक्रमण की वजह से बंद पड़ी दुकानें अब दोबारा खुल रही हैं. दुकान के एक संचालक ने बताया कि हमें राहत मिली है, प्रदेश सरकार का आभार जताते हैं.
गाजियाबाद को भी अनलॉक किया गया है
मिठाई के व्यापारी का कहना था कि, यह हमारे लिए खुशी की बात है. जीवन भी बचाना था, ऐसे में प्रशासन की जो गाइडलाइंस हैं, उनका पालन किया जाएगा. किसी को भी यहां पर बैठाकर नहीं खिलाया जाएगा. मार्केट में सभी तरह की दुकानें खोल दी गयी हैं .
शनिवार,इतवार को रहेगी बंदी
वहीं, अब शनिवार और रविवार को बंदी रहेगी. इस बंदी के दौरान सभी बाजारों, दुकानों को सैनिटाइज किया जाएगा. नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा. अगर 600 से ज्यादा एक्टिव केस बढ़ते हैं तो फिर से गाजियाबाद को लॉक कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद उत्तर प्रदेश में चरण बद्ध तरीके से शहरों को अनलॉक किया जा रहा है. इसके तहत उन शहरों में लॉकडाउन पहले ही हट चुका था जहां संक्रमण के 600 से कम मामले थे.
ये भी पढ़ें.
प्रतापगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए राजा भैया और बीजेपी आमने-सामने, दावे ने मचाई खलबली