उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, सामने आए रिकॉर्ड 7783 नए केस, जानें- मौत का आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 7783 कोविड मरीजों के मिलने का नया रिकॉर्ड बना है. महामारी से मरने वालों का आंकडा 3142 हो गया है.
![उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, सामने आए रिकॉर्ड 7783 नए केस, जानें- मौत का आंकड़ा Corona cases continuously increasing in Uttarakhand know death figure उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, सामने आए रिकॉर्ड 7783 नए केस, जानें- मौत का आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/05/73cb16638abc02a8b498bce82f187c90_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को एक बार फिर एक दिन में सर्वाधिक 7783 कोविड मरीजों के मिलने का नया रिकॉर्ड बना जबकि 127 अन्य लोगों की महामारी से मौत हो गयी. इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक कोविड मरीज कल मंगलवार को ही मिले थे जब नये संक्रमितों की संख्या 7028 थी.
देहरादून में मिले सबसे ज्यादा केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 211834 हो चुकी है. ताजा मामलों में सर्वाधिक 2771 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 1043, नैनीताल में 956, हरिद्वार में 599, टिहरी में 504 और चमोली में 283 नए मरीज सामने आए.
3142 लोगों की हो चुकी है मौत
इसके अलावा, प्रदेश में 127 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिसके साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकडा 3142 हो गया है. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 59526 हैं जबकि 144941 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ में बड़ा हादसा, रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन की मौत, छह घायल
उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ने से घबराए लोग, गुफाओं में गुजारी रात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)