लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है. सोमवार को फिर एक दिन में 4473 रिकॉर्ड संक्रमण के मामले सामने आये. प्रदेश में अबतक कुल 97,362 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 40,191 एक्टिव केस हैं. वहीं, 55393 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण से 50 लोगों की मौत हुई. राज्य में इस महामारी के चलते कुल 1778 लोगों की जान जा चुकी है.


प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हालात बदतर होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में 507 पॉजिटिव केस मिले. लखनऊ कोरोना संक्रमण की राजधानी बनता जा रहा है. जिले में अबतक 9193 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4345 कुल एक्टिव केस हैं. वहीं, यहां संक्रमण से मौत का आंकड़ा 120 तक पहुंच चुका है.


लखनऊ के बाद कानपुर में संक्रमण घातक रूप ले चुका है. यहां बीते 24 घंटे में 406 मामले सामने आये. जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6300 हो गयी है. बीते 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत हुई.


लखनऊ में कोविड-19 के 2300 से अधिक मरीजों ने नाम-पते गलत बताए
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के करीब 2300 मरीजों ने अपने नाम और मोबाइल नंबर तथा पते के बारे में गलत जानकारी दी है. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी.


ये भी पढ़ें.


दिग्विजय सिंह की सलाह पर भड़के सीएम योगी, कहा- कांग्रेस ने कभी नहीं चाहा राम मंदिर का शिलान्यास हो

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में खड़े फाइटर प्लेन को OLX पर बेचने का दे डाला विज्ञापन, कीमत भी तय कर दी, पढ़ें दिलचस्प मामला