यूपी में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, बीते 24 घंटे में 1268 नये मामले
यूपी में सरकार के लिए राहत की खबर है. राज्य में संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है. लॉकडाउन से कोरोना काफी हद तक काबू में आया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार कम हो रहे हैं. गुरुवार को राज्य में संक्रमण के 1268 नये मामले सामने आये. वहीं, 4260 लोग उपचार के बाद ठीक हुये. प्रदेश में अब 25,546 सक्रिय मामले हैं. बीते 24 घंटे में 124 लोगों की मौत हो गई. लॉकडाउन के बाद से राज्य में कोरोना की रफ्तार थमी है.
रिकवरी रेट 97 फीसदी से ऊपर
आपको बता दें कि, राज्य में रिकवरी रेट 97 फीसदी से ऊपर है. इससे पहले बुधवार को प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस का ग्राफ 28694 तक दर्ज किया गया था, वही ग्राफ आज यानी गुरुवार को 25,546 तक पहुंच गया. ये सरकार के लिये राहत भरी खबर है. हालांकि, सरकार लॉकडाउन खोले जाने के बाद सड़कों पर बढ़ रही भीड़ को लेकर चिंतित भी है. वहीं मुख्यमंत्री ने अपील करते हुये कहा है कि, बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें.
Uttar Pradesh reports 1268 new #COVID19 cases, 4260 recoveries, and 108 deaths in the last 24 hours; active cases at 25,546 pic.twitter.com/w5NETYCzMT
— ANI UP (@ANINewsUP) June 3, 2021