Corona Cases in Gautam Buddh Nagar: नए साल के आने में अब महज कुछ ही घंटों का समय बाकी है. ऐसे में एक ओर जहां लोग नए साल के आने का जश्न मना रहे हैं, वहीं गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं. जिले में कोरोना ने तेजी से अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि पिछले 6 महीने से रुकी हुई कोरोना की रफ्तार अचानक तेज हो गई है. बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि इनमें से एक भी मामला ओमिक्रॉन का नहीं है.

 

अगर पूरे प्रदेश की बात की जाए तो गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बीते 2 दिनों में जिले में रिकॉर्डतोड़ बढ़त हुई है. वहीं सक्रिय मामलों में भी जिला सबसे आगे है. 38 मामलों के साथ जिला पहले नंबर पर है, जबकि 2 दिनों से लखनऊ में बढ़ते मामलों के साथ अचानक मेरठ में भी कोरोना के मामले बढ़ कर 27 हो गए हैं. 26 संक्रमितों के साथ लखनऊ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. 19 मामलों के साथ महाराजगंज चौथे नंबर और 17 मामलों के साथ गाजियाबाद कोरोना संक्रमितों के मामले में पांचवें नंबर पर आ गया है.

 

गौतम बुद्ध नगर में 135 एक्टिव मामले

 

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 135 एक्टिव मामले हैं. लखनऊ 109 मामले के साथ दूसरे नंबर पर है और 90 सक्रिय मामलों के साथ गाजियाबाद तीसरे नंबर पर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर जिले में 24 घंटे में 2 मरीज स्वस्थ हुए हैं और लखनऊ में 10 मरीज ठीक हुए हैं. बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव मोड पर है. जिले में लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसकी कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग लोगों से भी अपील कर रहा है कि वो कोरोना नियमों का पालन करें.

 

ये भी पढ़ें-