Corona Cases in Bareilly: बरेली में कोरोना पॉजिटिव 'ब्रिटिश एनआरआई' का नहीं चल रहा पता, मचा हड़कंप
बरेली में पिछले 2 दिनों में NRI समेत 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.CMO डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि शनिवार को 2 हजार लोगों की जांच करवाई गई थी, जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
Corona Cases Increase in Bareilly: बरेली में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर से बढ़ने लगा है. जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बरेली में एनआरआई समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं ब्रिटिश एनआरआई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है. सबसे ज्यादा खतरे की बात ये है कि एनआरआई के ब्रिटिश पासपोर्ट पर जो एड्रेस दिया हुआ है, उस एड्रेस पर वो युवक रहता ही नहीं है. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम एनआरआई का पता लगाने में लगी हुई है.
शनिवार को 2 हजार लोगों की हुई कोरोना की जांच
अभी कुछ दिनों पहले ही जिला कोरोना मुक्त हुआ था लेकिन पिछले दो दिनों में एनआरआई समेत 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि शनिवार को 2 हजार लोगों की कोरोना की जांच करवाई गई थी, जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें एक युवक उत्तराखंड का निवासी है. उत्तराखंड प्रशासन को उसके बारे में जानकारी दे दी गई है. वहीं बाकी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग अब इन सभी लोगों के संपर्क में आने वालों ट्रेस कर रहा है.
कोरोना पॉजिटिव एनआरआई का नहीं चल रहा पता
दूसरी तरफ जिस एनआरआई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है उसे खांसी-जुकाम की शिकायत थी. जिसके बाद उसने प्राइवेट लैब से आरटी-पीसीआर जांच करवाई थी, जिसमें उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उसने आईडी प्रूफ में लैब को अपना ब्रिटिश पासपोर्ट और मोबाइल नम्बर दिया था. लेकिन अब पासपोर्ट पर जो पता दिया हुआ है वो नागरिक उस पते पर रहता ही नहीं है. इसके अलावा ये भी पता चला है कि वो कुछ समय पहले ही विदेश से गुड़गांव आया और फिर वहां कुछ दिन रुकने के बाद बरेली आया था. वहीं सही पता नहीं मिलने पर सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह ने निजी लैब को नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें-
Kangana Ranaut: मथुरा से लौटी कंगना ने कृष्ण जन्मभूमि को लेकर कही ये बात, जानिए उन्हें योगी आदित्यनाथ से क्या है उम्मीद
UP Richest MLA's: ये हैं यूपी के 5 सबसे अमीर विधायक, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ये नेता