Corona Cases Increase in Prayagraj: देश में कोरोना की रफ्तार में तेजी आ गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना बम फूटा है. प्रयागराज में नए साल पर 20 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ कई महीनों के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या डबल डिजिट में पहुंची है. जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को 6426 लोगों की जांच हुई थी.
वहीं कोरोना से रिकवरी के बाद दो मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा 2 लोगों का होम आइसोलेशन भी पूरा हुआ है. जिले में अब तक कुल 69022 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हो चुका है. शुक्रवार को 8824 की जांच में 5 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए थे. बताया जा रहा है कि प्रयागराज में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में अब सभी को अलर्ट हो जाने की जरूरत है और मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा नहीं तो स्थिति और भयावह हो सकती है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 383 केस
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 383 मामले सामने आए है. इन संक्रमितों में एक बाराबंकी जेल का बंदी भी है. लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 59 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले गाजियाबाद (85), गौतमबुद्ध नगर (61) में मिले हैं. सबसे ज्यादा ऐक्टिव केस गौतमबुद्ध नगर में 244, गाजियाबाद में 198 और लखनऊ में 206 हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, आपको पता है इस मंदिर का इतिहास
UP Election 2022: अखिलेश यादव से गठबंधन पर ओवैसी की खरी-खरी, बोले- मोहब्बत कभी एकतरफा नहीं होती