उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, बेपरवाह भीड़ की लापरवाही हो सकती है घातक
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, देहरादून में बाजारों में भीड़ चिंता बढ़ रही है. पुलिस लापरवाही बरत रहे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है.
देहरादून: उत्तराखंड में भले ही कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हों, लेकिन लोग उतने ही लापरवाह बने हुए हैं. बाजारों में जहां एक ओर प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग बनाने को लेकर फेल है. वहीं, कई लोग बिना मास्क के ही बाजारों में घूम रहे हैं. ऐसे में ये लापरवाही आने वाले समय में और चिंता बढ़ा सकती है. देहरादून से एबीपी गंगा के संवाददाता रवि कैंतुरा की रिपोर्ट.
पुलिस ने गश्त बढ़ाई
वहीं, बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब बाजारों में पुलिस ने भी गश्त बढ़ा दी है. देहरादून के व्यस्ततम बाजारों में पुलिस भी गश्त कर रही है, साथ ही कोरोना नियमों की लापरवाही पर कार्रवाई भी की जा रही है. सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि, पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई भी की जा रही है.
देश में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले
गौरतलब है कि, भारत में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड 1 लाख 3 हज़ार 558 कोरोना संक्रमण के नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 478 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना संक्रमण का एक दिन में रिपोर्ट हुए सबसे ज्यादा केस हैं. पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों से 81.90 फीसदी आठ राज्यों में है, जिसमे सबसे ज्यादा 55.11 फीसदी नए केस और 46.44 फीसदी संक्रमण से मौत सिर्फ महाराष्ट्र में हैं. वहीं, भारत के कुल एक्टिव केस का 76फीसदी सिर्फ पांच राज्यों में हैं.
ये भी पढ़ें.
UP Panchayat Election 2021: प्रत्याशियों को बनवाना होगा चरित्र प्रमाण पत्र, जानें- क्या है परेशानी