Uttar Pradesh Covid News: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर एक लाख के पार हो गए हैं. वही कई जिलों में सक्रिय मामले हजार के पार हो गए हैं. प्रदेश में अब 19 जिले ऐसे हैं जहां सक्रिय मामले 1000 के पार हैं. वही कई जिले ऐसे भी हैं जो 1000 की कतार में बस पहुंचने ही वाले हैं, जैसे बागपत, बाराबंकी, हापुड़, बिजनौर. ये वे  जगहें हैं जहां धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.


लखनऊ में सबसे अधिक
प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले राजधानी लखनऊ से सामने आने लगे हैं. बीते कुछ दिनों की बात करे तो लगातार लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना 2,392 मामले सामने आए वहीं 626 लोग ठीक भी हुए हैं फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 16,395 है और पिछले 24 घण्टे में किसी की मौत नही हुई है. 


दूसरे नंबर पर गाजियाबाद
दूसरे नंबर पर है गाजियाबाद जहां कोरोना के 2,099 केस सामने आए हैं  लेकिन इस बीच राहत भरी खबर ये रही कि 1,700 लोग स्वस्थ हुए और एक्टिव केस 11,246 हैं, वहीं जिले में कोरोना से 1 मरीज की मौत भी हुई है.


तीसरे नंबर पर गौतम बुद्ध नगर
तीसरे नंबर पर है गौतम बुद्ध नगर है, जहां कोरोना के 1,498 मामले सामने आए. इसके साथ ही 1,576 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या 12,706 तक पहुंच गई है, चौथे नंबर  मेरठ है, जहां 24 घंटे में कोरोना के 1,206 मामले सामने आए, 911 लोग स्वस्थ भी हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या 8,475 है. 


प्रदेश में 24 घंटे में 17,185  मामले
अगर पूरे प्रदेश की बात की जाए तो पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 17,185  मामले सामने आए. वहीं 8802 लोग स्वस्थ भी हुए हैं इसके साथ 10 जिलों में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई. ये जिले है गाजियाबाद ,गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजीपुर, चंदौली, बस्ती, बलिया, श्रावस्ती और भदोही.


ये भी पढ़ें:


Covid-19: दिल्ली-मुंबई में घट रहे कोरोना केस, IIT मद्रास का दावा- R वैल्यू में भी कमी, क्या जल्द खत्म होगी महामारी?


UP Election 2022: सपा-रालोद गठबंधन उम्मीदवार को समर्थन देकर मुकर जाने से नरेश टिकैत ने क्या संदेश दिया?