Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के कुल 251 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 862 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 61 मामले सिर्फ नोएडा में ही सामने आए हैं. इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. लखनऊ में 24 घंटे में 49 और गाज़ियाबाद में 34 केस आये हैं. इसके अलावा मथुरा में 13, मेरठ और प्रयागराज में 11-11 नए मामले सामने आए. कोरोना के इन हालात को देखते हुए सीएम योगी लोहिया संस्थान के कोविड हॉस्पिटल में तैयारियों का जायजा लेने भी पहुंचे.


कहां कितने सक्रिय मामले
वर्तमान में नोएडा में 190, लखनऊ में 152 और गाजियाबाद में कोरोना के 118 एक्टिव केस हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक बेड की व्यवस्था हो चुकी है. इसके अलावा 551 नए ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं. अब सभी सीएचसी और पीएचसी पर ऑक्सीजन वाले बेड की व्यवस्था है. वैक्सीनशन का काम भी तेजी से चल रहा. 


परिस्थिति देखकर लगाएंगे पाबंदी
अतुल गर्ग ने कहा सरकार पूरी तरह सावधान है. सीएम योगी खुद रोजाना मॉनिटर कर रहे हैं. ऐसी व्यवस्था की गई है कि अब प्रदेश में वैक्सीनशन के लिए कोई लाइन नहीं लगानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल वालों का वैक्सीनशन शुरू होगा. इसकी गाइडलाइन्स जारी हो चुकी हैं. नए साल को लेकर कहा कि लोग सावधानी रखें. बाकी सरकार की परिस्थितियों पर नजर है. जैसे जैसे आवश्यकता होगी उसके हिसाब से आगे की पाबंदी तय करेंगे.


ये भी पढ़ें:


Agra News: एटीएम लूटने वाले बदमाश को लगी गोली, पुलिस ने जाल बिछाया तो तीन आए शिकंजे में


Basti News: गन्ना केंद्र की मनमानी से परेशान किसान ने फूंक दी अपनी फसल, जानिए- पूरा मामला