Corona In Kanpur: कानपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं. पिछले 24 घंटे में कानपुर शहर में 96 नए कोरोना के केसेस मिले हैं, जिसके बाद टेस्टिंग और टीकाकरण की रफ्तार को गति दे दी गई है. ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बेड और वेंटिलेटर को लेकर लगातार जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी  अस्पतालों में जाकर देख रही हैं.

 

वैक्सीनेशन पर दिया जा रहा है जोर

कानपुर के जिलाधिकारी विशाख का कहना है कि अस्पतालों के अलावा लोगों के वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अब तक 2 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. इनके साथ ही 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन भी 3 जनवरी से शुरू हो गया है. बच्चों के लिए यहां 10 अलग काउंटर बनाए गए हैं इनके साथ ही स्कूलों में भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है. 10 तारीख से यहां फ्रंटलाइन और हेल्पलाइन वर्कर्स को भी बूस्टर डोज देनी शुरू कर दी जाएगी. कानपुर में करीब 400 केंद्रों पर टीकाकरण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही 100 फीसदी फर्स्ट डोज के टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा. जो लोग संक्रमित हैं उनसे लगातार बातचीत की जा रही है. 

 

अस्पतालों में बेड बढ़ाए जा रहे हैं

दूसरी तरफ सीएमओ डॉ नेपाल सिंह ने कहा कि हमारी तैयारी को कभी बंद नहीं हुई थी, अब जब केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं तो हम इसे अपडेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को COVID के लिए तैयार रखा गया है. काशीराम अस्पताल, रामा मेडिकल कॉलेज और नारायणा अस्पताल को  200-200 बेड तैयार करने को कहा गया है. 9 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट सरकार ने लगाए हुए हैं. 500 से 600 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी है. हर पीएचसी पर 50-50 बैड तैयार है. 116 बेड काशीराम अस्पताल में तैयार है, 625 बेड जीएसवीएम में है जैसे-जैसे आवश्यकता पड़ेगी बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें-