UP Covid Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते कई दिनों से पूरे प्रदेश में गौतमबुद्धनगर में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 1,149 मामले सामने आए और सक्रिय मामले 4,612 के पार हो गए हैं, हालांकि अब तक जिले में किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है, लेकिन फिर भी जिला नए मामलों में पहले नंबर पर बना हुआ है.
जिले में कोरोना से किसी की मौत नहीं
कोरोना के बढ़ते मामलों पर गौतमबुद्धनगर के सीएमओ सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि फिलहाल घबराने वाली स्थिति नहीं है क्योंकि इन 4,612 सक्रिय मामलों में से सिर्फ 39 लोग ही अस्पताल में भर्ती हैं और ये भी वो लोग है जो किसी न किसी बीमारी का इलाज कराने अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां उनकी जांच में कोरोना सामने आ गया. जिले में अब तक किसी भी मरीज की इस बीमारी से मौत नहीं हुई है.
क्या है बाकी जिलों का हाल?
अगर बाकी जिलों की बात की जाए तो प्रदेश में गौतमबुद्धनगर के बाद राजधानी लखनऊ दूसरे नंबर पर है. यहां बीते 24 घंटे में 1,115 नए मामले सामने आए है,और सक्रिय मामले बढ़ कर 3,653 हो गए हैं. तीसरे नंबर पर गाजियाबाद जिला है, जहां कोरोना के 9,22 नए मामले सामने आए हैं और सक्रिय मामले बढ़ कर 3,297 हो गए हैं. चौथे नंबर पर मेरठ है, जहां 7,15 नए मामले सामने आए, और सक्रिय मामले 2,519 हो गए है, और बीते 24 घंटे में मेरठ में कोरोना से एक मौत भी हुई है.
पिछले 24 घंटे में 4 मौतें
इसके अलावा प्रयागराज, बुलंदशहर और बदायूं में भी कोरोना से मौत हुई है, इन तीनों जिलों में भी 1 मरीज की मौत हुई हैं. पूरे प्रदेश में 24 घंटे में 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में 19 ऐसे भी जिले है जहां बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या 10 से कम है.
पिछले 24 घंटे में 7,695 मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार बढ़ती जा रही है, बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,695 नए मामले सामने आए हैं और सक्रिय मामलों ने 25 हजार के आंकड़े को पार कर दिया है.फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 1.84 है और रिकवरी रेट 97.2 है, लेकिन कोरोना के नए मामलों ने बीते कई महीनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: