नोएडा: कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान गौतम बुद्ध नगर में आवागमन के लिए ई-पास की जरूरत होगी. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले के भीतर और अंतर जनपदीय आवागमन के लिए अब ई-पास जरूरी है. आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति व विशेष परिस्थितियों में लोगों को आने जाने के लिए ई-पास प्राप्त करना होगा.
राकेश चौहान ने बताया कि आम जनता को भी चिकित्सा सेवा प्राप्त करने के लिए ई-पास के लिए आवेदन करना होगा, लेकिन पास के लिए किसी को भी कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. इसके लिए ऑनलाइन rahat.up.nic.in/epass पर आवेदन करना होगा और पास ऑनलाइन ही मिलेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश से बाहर जाने वालों के ई-पास नगर मजिस्ट्रेट, नोएडा जारी करेंगे और विशेष मामलों में ही राज्य से बाहर जाने के पास जारी किए जाएंगे.
पुलिसकर्मियों के लिए कोविड देखभाल केंद्र की शुरुआत
वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस से संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर एससी-एसटी छात्रावास में मंगलवार से कोविड देखभाल केंद्र शुरू हो गया है. पुलिस उपायुक्त मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि जो पुलिसकर्मी संक्रमित हैं या जिनमें हल्के लक्षण हैं, वह हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते हैं. चिकित्साकर्मी ऐसे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की स्थिति का विश्लेषण कर उनको एल-1 मापदंड के अस्पताल में भर्ती होने में सहायता करेगा.
उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्तालय गौतमबुद्ध नगर में नियुक्त पुलिसकर्मियों के लिए ग्रेटर नोएडा के पाई-4 स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर एससी-एसटी छात्रावास में कोविड देखभाल केंद्र की शुरुआत की गयी है. कात्यायन ने बताया कि एल-1 स्तर के देखभाल केंद्र में 50 बेड की क्षमता है. यहां कोविड-19 से संक्रमित हल्के लक्षण वाले पुलिसकर्मियों का इलाज होगा.
यह भी पढ़ें-
नोएडा: महिलाओं ने रचा इतिहास, ग्राम पंचायत की 88 सीटों में से 40 पर किया कब्जा