देहरादून: उत्तराखंड में 29 जून तक कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. हालांकि, कर्फ्यू में इस बार कई रियायतें दी गई हैं. अब हफ्ते में पांच दिन दुकानें खुल सकेंगी. दुकानों के खुलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. शनिवार और रविवार को दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. वहीं, अब राज्य में होटल, रेस्टोरेंट और बार भी खोलने का निर्णय लिया गया है, जो 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे.
हाईलेवल मीटिंग में लिया गया फैसला
वहीं, सरकारी और निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे. जबकि आवश्यक सेवाओं के दफ्तर पूरी क्षमता के साथ खोले जाएंगे. दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. बता दें कि,राज्य में मौजूदा कोरोना कर्फ्यू की अवधि 22 जून को सुबह छह बजे खत्म हो रही है. वहीं, कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. मुख्यमंत्री की अगुवाई में हुई हाईलेवल मीटिंग में ज्यादा रियायतों के सथा कर्फ्यू में छूट देने का फैसला किया गया.
सरकार के प्रवक्ता ने दी जानकारी
उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने रविवार को जानकारी देते हुये कहा कि, अब तक कर्फ्यू के दौरान तीन दिन बुधवार, शुक्रवार व सोमवार को बाजार खुल रहे थे. वर्तमान में लागू कर्फ्यू के तहत सोमवार को बाजार खुलेंगे, जबकि मंगलवार से नई व्यवस्था होने पर शुक्रवार तक बाजार खुलेंगे. इस तरह इस हफ्ते पांच दिन बाजार खुले रहेंगे. होटल, रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ छूट दी गई है, मगर ये रात 10 से सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें.
अपने गांव पहुंचे फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शुरू की पौधे लगाने की मुहिम