रुड़की: उत्तराखंड में कल से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. कुंभ को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया हैं. नारसन बॉर्डर से हरिद्वार आने के लिए श्रद्धालु बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के उत्तराखंड में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. श्रद्धालुओं को 72 घंट पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. इसे लेकर बॉर्डर पर हलचल दिखाई दे रही हैं.


नियमों का पालन कराने के सख्त निर्देश
वहीं, शासन की तरफ से जारी की गई एसओपी को लेकर प्रशासन अधिकारी भी हरकत में हैं. नारसन बॉर्डर पर बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच कर ही एंट्री दी जा रही हैं. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने नारसन बॉर्डर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कर्मचारियों को नियमों का पालन कराने के सख्त निर्देश दिए.


बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा कि मुख्य सचिव के आदेश पर बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है. 12 राज्यों से जो भी लोग हरिद्वार जिले में प्रवेश करेंगे उन्हें पहले 72 घंटे की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, अन्यथा उन्हें वापस भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर सभी आने वाले व्यक्तियों की रैंडम सैम्पलिंग की जाएगी और सभी दिशा निर्देशों का पालन कराया जाएगा.


पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
सीओ कुंभ का कहना हैं कि राज्य सीमा के सभी बॉर्डर पर पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. गाड़ियों की चेकिंग कर लोगों की 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट चेक कर ही आगे भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें:



यूपी में बुजुर्ग कलाकारों के आए अच्छे दिन, हर महीने 4 हजार की पेंशन के साथ मिलेगा ये लाभ