झांसी: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है. झांसी में जिला कारागार में गुरुवार को कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है. यहां 120 कैदी संक्रमित पाये गये हैं. सात अन्य कैदियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इतनी बड़ी संख्या संक्रमित मरीज मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी मिलते ही लखनऊ से डीआईजी जेल वेद प्रकाश त्रिपाठी ने झांसी पहुंच कर जेल का निरीक्षण किया.


जेल परिसर के किया जा रहा है सेनेटाइज


जेल के पूरे परिसर को अंदर और बाहर से सेनेटाइज किया जा रहा है. बड़ी संख्या में कैदियों के संक्रमित पाये जाने की बाद जेल प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. जेल के अंदर ही कई कैदियों की जांच भी की जा रही है, जबकि संक्रमितों को कोविड अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. बड़ी संख्या में कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पर लखनऊ में भी जेल विभाग के आला अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. फिलहाल जिला प्रशासन की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी जेल के अन्दर कर निरीक्षण कर रहे हैं.


350 मरीजों का किया था परीक्षण


झांसी के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि जिला जेल में सुबह से ही नगर निगम द्वारा सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के वृद्धा आश्रमों के बाद जिला कारागार में टेस्टिंग की गई थी. उन्होंने कहा कि 350 की टेस्टिंग में 127 पॉजिटिव पाए गए. वहीं, 7 नेगेटिव हो गए. यहां कुछ डॉक्टरों को तैनात किया गया है. फिलहाल 120 पॉजिटिव हैं.


इन सभी संक्रमित कैदियों में खास बात ये है कि सभी एसिंप्टोमेटिक हैं.


जेल में बना एल-1 कोविड अस्पताल


झांसी जिला कारागार में 120 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जेल की एक बैरक को एल-1कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है. इसी में सभी संक्रमित कैदियों को रखा जाएगा.


ये भी पढ़ें.


यूपी: इलाज न मिलने पर अस्पताल से डिस्चार्ज के लिए कहा तो कर्मचारियों ने तीमारदारों की कर दी पिटाई


यूपी में रोजाना होंगे 50 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट, सीएम योगी ने दिया निर्देश