आगरा: आगरा में अनलॉक होने के साथ कोरोना के मामलों में तेजी आई है. ताजनगरी में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति ये है कि अब यहां अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं. सितंबर में लगातार संक्रमितों की संख्या वृद्धि हुई है, मंगलवार को आए नए मामले अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड बना गए हैं. दिनभर में 89 केस आए थे, इससे पहले यहां का एक दिन का रिकॉर्ड 88 था. इसी के साथ आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3548 पर पहुंच गई है. इससे पहले सोमवार को 83 केस रिपोर्ट हुए थे. आगरा में इस वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 110 पर पहुंच गई है.
एक और कॉविड अस्पताल बनकर तैयार
आगरा में ऑक्सीजन की कमी के चलते हाल ही में राम रघु अस्पताल में एक बुज़ुर्ग की जान चली गई थी. ऐसे में लगातार बढ़ते केसों के चलते ऑक्सीजन की कमी से स्तिथि और न बिगड़े इसको लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज में एक और कॉविड अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. 100 बेड के इस अस्पताल में भी कोरोना मरीज भर्ती किए जाने लगे हैं.
400 सिलेंडर ऑक्सीजन तौयार हो सकेगी
वहीं, दूसरी तरफ ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए ऑक्सीजन जेनरेटर के लिए शासन को लिखा है. तीन ऑक्सीजन जनरेटर की कीमत करीब साढ़े 4 करोड़ है. शासन से अनुमति मिलते ही इनको इंस्टाल कर दिया जाएगा. हालांकि, इसको लेकर प्रिंसिपल एसएन मेडिकल कॉलेज संजय काला का कहना है कि हमारे पास 70 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं. लिक्वड ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है. 3 से 4 महीने लगेंगे तब तक ऑक्सीजन जनरेटर के जरिए ऑक्सीजन बनाई जाएगी और रोजाना 400 सिलेंडर ऑक्सीजन तौयार हो सकेगी.
यह भी पढ़ें: