Bakra Eid in Dehradun:  21 जुलाई को बकरीद है, मुस्लिम समुदाय के लोगों का यह प्रमुख त्योहार है. इस बार की बकरीद कोरोना संक्रमण को देखते हुए घरों में ही मनाई जाएगी. इसके लिए लोगों से घरों में ही नमाज़ अदा करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही ईदगाहों में पांच-पांच लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे. देहरादून पुलिस ने सभी से अपील की है कि, घरों में ही ईद मनाएं.


एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि, कोविड की गाइडलाइन्स को देखते हुए सभी से ईद मनाने की अपील की गई है. इसके साथ ही सभी थानों में अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.


कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराएगा प्रशासन 


मुस्लिम पर्व बकरीद को मद्देनजर रखते हुए आज कोटद्वार में तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी ने बैठक आयोजित की गई. जिसमे पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. जिसमे उपजिलाधिकारी ने कोविड़ 19 की तीसरी लहर को देखते कोविड़ नियमों के अनुसार बकरीद मनाई जाएगी, जिसका प्रशासन सख्ती से पालन कराएगा.


मस्जिदों के प्रभारियों को दिया निर्देश


इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि मस्जिदों के प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है, कि कोविड़ गाइड लाइंस के अनुरूप ही यह पर्व मनाया जाय. साथ ही मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें. जो लोग बाहर से आने वाले हैं, उनके लिए पूर्णरूप से प्रतिबंध है. इस पर्व को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए मनाना है. बकरीद त्याग, बलिदान भाईचारा और शांति का पर्व है. इसे बड़े शान्ति पूर्ण रूप से हमे मनाना है.


ये भी पढ़ें.


हैरान रह गये एडीजी साहब, पुलिसकर्मी नहीं कर सका रायफल लोड-अनलोड