यूपी के कानपुर में कोरोना का कहर, जेल में 10 कैदी पाए गए पॉजिटिव, मचा हड़कंप
कानपुर जेल में 2700 से ज्यादा कैदी हैं जिनकी रेगुलर इंटरवल में कोरोना की जांच की जाती है. कानपुर कारागार में 10 कैदियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया.
कानपुर: यूपी के कानपुर कारागार में 10 कैदियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. इसके बाद पूरे जेल में हड़कंप मच गया. ये सभी कैदी अस्थायी जेल से कानपुर जेल में हाल ही में शिफ्ट किये गए थे. इनमें एक महिला जबकि 9 पुरुष हैं. कानपुर जेल प्रशासन कारागार में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के कदम उठा रहा है.
कानपुर कारागार में 10 कैदियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया. यह सभी कैदी हाल ही में अस्थाई जेल से कानपुर जेल शिफ्ट किए गए थे. इनमें से एक महिला कैदी है जबकि 9 पुरुष कैदी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद इन्हें जेल में ही बने एल्बम हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. इनको इलाज दिया जा रहा है. जेल प्रशासन का साफ तौर पर कहना है कि यह सभी एसिंप्टोमेटिक कोरोना मरीज हैं.
सभी 10 संक्रमितों को अलग रखा गया है
कानपुर जेल प्रशासन का साफ कहना है कि सभी 10 संक्रमितों को अलग रखा गया है जहां इनका इलाज भी चल रहा है. इस वक्त कानपुर जेल में 2700 से ज्यादा कैदी हैं जिनकी रेगुलर इंटरवल में कोरोना की जांच की जाती है. जेल में कोरोना का फैलाव ना हो इसलिए डॉक्टरों की टीम पैरामेडिकल स्टाफ के साथ पूरी तरह मुस्तैद है.
ये भी पढ़ें:
प्रयागराज अजान मामले में एबीपी की खबर का असर, मस्जिद कमेटी ने बदला लाउडस्पीकर का रुख
नोएडा: गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने प्राइवेट स्कूलों को 2021-22 सेशन में फीस ना बढ़ाने के दिए निर्देश