लखनऊः देश के सबसे ज़्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है. सितंबर 2020 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में छह हजार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं. संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर 13 ऐसे ज़िलों के ज़िलाधिकारियों को नाइट कर्फ्यू का अधिकार दे दिया है, जहां कोरोना के 500 से ज़्यादा सक्रिय केसेस हैं. सीएम के निर्देशों के आधार पर राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है. इन शहरों में आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक आमजनों की आवाजाही प्रतिबंधित होगी. आवश्यक सेवाओं को प्रतिबंध से बाहर रखा गया है.


अब बात आंकड़ों की करें तो यूपी में कल कोरोना के 6023 नए मरीज़ मिले हैं. वर्तमान में पूरे प्रदेश में कुल 31,987 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. कल 40 लोगों की मौत कोरोना से हुई है वहीं अबतक प्रदेश में 8964 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. कल सिर्फ एक दिन में लखनऊ में सबसे ज़्यादा 1333 मरीज़ मिले हैं. क़रीब सात महीने बाद एक दिन में कोरोना का आंकड़ा इस स्तर पर पहुंचा है. सितंबर में 13 तारीख़ को एक दिन में 6,239 मरीज मिले थे. यूपी में कल 1.86 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.


नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तु को लाने ले जाने की छूट होगी. रात्रि कालीन शिफ्ट के सरकारी/अर्ध सरकारी कर्मचारियों के अलावा आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं में काम करने एआले निजी क्षेत्र के लोगों को भी छूट होगी. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट पर आने जाने वाले लोग अपना टिकट दिखा कर आ जा सकेंगे. इसके अलावा हर प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.


कोरोना संक्रमण के बढ़ते ख़तरों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ख़ुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. पिछले साल मार्च महीने में कोरोना के शुरू होने के बाद 11 अधिकारियों को मिलाकर टीम 11 बनाने वाले मुख्यमंत्री ने फिर से बैठकों और निर्देश जारी करने का काम तेज़ कर दिया है. सभी ज़िलों में कोविड वैक्सीनेशन के काम में तेज़ी लाने और ज़रूरत के हिसाब से अस्पतालों में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने को सीएम ने कहा है. 500 से ज़्यादा सक्रिय केसेस वाले 13 ज़िलों के जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री की तरफ से नाइट कर्फ्यू समेत कई अधिकार भी दिए गए हैं.


कोरोना को काबू करने के लिए सख्ती शुरू, जानिए देश में कहां-कहां लगा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू


नरोत्तम मिश्रा का ममता बनर्जी और मुख्तार अंसारी पर हमला- देश में दो व्हीलचेयर फेमस है एक हार के डर से दूसरा मार के डर से