(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: कोरोना वायरस के 1924 नए मामले, 24 घंटे में गई 46 मरीजों की जान
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1924 नये मामले सामने आए हैं, जबकि अभी 19,137 मरीजों का इलाज चल रहा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1924 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 46 मरीजों की मौत भी हुई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1192 हो गई है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1924 नये मामले सामने आये हैं, जबकि अभी 19,137 मरीजों का इलाज चल रहा है.
30,831 लोगों की हुई छुट्टी अपर मुख्य सचिव ने आघे बताया कि अभी तक 30,831 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 46 और लोगों की मौतों के साथ इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1192 हो गयी है. उन्होंने बताया कि पृथक वार्ड में 19,140 लोगों को रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है जबकि पृथकवास केन्द्रों में 4508 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर जांच करायी जा रही है. रविवार को 43,401 नमूनों की जांच की गयी और अब तक की गयी जांच का आंकड़ा कुल 15 लाख को पार कर गया है. प्रदेश में अब तक अब तक 15,13,827 नमूनों की जांच हो गई है.
कोरोना मरीज घर पर करा सकेंगे इलाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनमें कोविड-19 के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं वे अनजाने भय से अपनी बीमारी के छुपा रहे हैं जिससे अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों की इस मनोवृत्ति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने तय किया है कि ऐसे व्यक्ति और उसके परिवार को तय प्रोटोकॉल के तहत घर में ही पृथक-वास में रहने की अनुमति दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में होम आइसोलेशन को योगी सरकार की मंजूरी, कोरोना मरीज घर पर रहकर करा सकेंगे इलाज