उधमसिंह नगर: उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रूद्रपुर में 61 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जिले के एसपी क्राइम सहित पन्तनगर कृषि विश्विद्यालय के हॉस्टल में भी कई विद्यार्थी की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है.
देर रात हुई बुजुर्ग महिला की मौत
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कल देर रात एक बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी. अब तक रूद्रपुर में कोरोना से तीन बुजुर्गों की मौत हो चुकी है. महिला की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 61 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो गई. वह मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में दो दिन पहले भर्ती हुई थी. वहीं, हरिद्वार कुंभ से ड्यूटी कर लौटे एसपी क्राइम की कोरोना जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
एसपी हुये कोरोना पॉजिटिव
एसपी क्राइम की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय के 4 से 5 छात्र और छात्राएं भी संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग विश्विद्यालय में सेम्पलिंग में जुटा हुआ है.
एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने बताया कि, जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. एसपी क्राइम के साथ साथ पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय में छात्र भी संक्रमित मिले हैं. सैम्पलिंग की जा रहीं है. इसके अलावा कल देर रात संक्रमित महिला की भी मौत हुई है.
ये भी पढ़ें.
UP: प्रदेश में बनेंगे 10 नये ऑक्सीजन प्लांट, सीएम योगी ने तत्काल प्रभाव से दिये निर्देश