बलिया, एजेंसी: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कोरोना संक्रमित रोगी रविवार दोपहर बाद अस्पतालकर्मियों को झांसा देकर फरार हो गया. रेवती इलाके के रहने वाला भोला ओझा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दो जुलाई को पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने भोला को बसन्तपुर के एल-1 सरकारी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया था.
सुखपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने सोमवार को बताया कि भोला रविवार दोपहर बाद अस्पतालकर्मियों को झांसा देकर फरार हो गया. रेवती नगर पंचायत के नामित सभासद भोला ने दो दिन पहले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपना वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने बसन्तपुर सरकारी अस्पताल की कथित दुर्व्यवस्था को उजागर किया था.
यादव ने बताया कि प्रशासन की तरफ से भोला को रविवार आजमगढ़ ले जाने की तैयारी की जा रही थी. सरकारी अस्पताल से फरार होने के बाद भोला ने फिर फेसबुक पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वायरल वीडियो में उसने कहा है कि उसे प्रशासन से जान का खतरा है और साजिश के तहत उसे आजमगढ़ ले जाया जा रहा है.
वीरेंद्र यादव के अनुसार भोला ने अपने फरार होने की जानकारी देते हुए कहा है कि वह सेल्फ क्वारंटाइन में है. क्वारंटाइन खत्म होने के बाद वह सामने आ जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना रोगी की तलाश की जा रही है. जल्द ही पुलिस को कामयाबी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: