मुरादाबाद: कोरोना वायरस से संक्रमित एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने यहां टीएमयू अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कथित तौर पर कूद कर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह तीसरा ऐसा मामला है, जिसमें कोविड-19 के मरीज ने तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) अस्पताल की इमारत से कथित तौर पर कूद कर आत्महत्या की है.


उन्होंने बताया कि पिछले महीने वहां एक महिला मरीज और एक बैंक प्रबंधक की इसी तरह की घटना में मौत हुई थी. मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने कहा कि उन्होंने अस्पताल की इन तीनों घटनाओं की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.


पुलिस सूत्रों के अनुसार हेड कांस्टेबल दिवाकर शर्मा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद शनिवार को उसे टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने कहा कि पुलिसकर्मी कथित तौर पर अस्पताल से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अस्पताल कर्मियों ने उसे रोक दिया. बाद में वह कथित तौर पर अस्पताल की खिड़की से कूद गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांस्टेबल अपनी पारिवारिक परिस्थितियों के कारण परेशान था और संक्रमित होने का पता चलने के बाद वह और भी परेशान हो गया. उन्होंने कहा कि उपचार के दौरान कोविड-19 के मरीज की मानसिक स्थिति की भी जांच की जानी चाहिए.


यह भी पढ़ें.


SSR Case: शौविक और सैमुअल का बड़ा खुलासा- रिया चक्रवर्ती देती थीं ड्रग्स खरीदने के पैसे, सुशांत के अकाउंट से निकाली जाती थी रकम


पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, पाक ने माना हिज़्बुल सरगना सैय्यद सलाहुद्दीन है 'ISI का अधिकारी'