यूपी: बांदा जेल में कोरोना वायरस से कैदी की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
बांदा की जेल में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है. जिले में वायरस से ये 12वीं मौत है.
बांदा. यूपी के बांदा की जेल में कोरोना संक्रमण अब डरा रहा है. यहां कोरोना के कारण एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है. जेल प्रशासन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है.
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत कारागार अधीक्षक आरके सिंह ने कहा "एक सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए पैलानी थाना क्षेत्र के विचाराधीन कैदी गुलबदन (57) की रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है." उन्होंने कहा "गुलबदन गैर इरादतन हत्या के मामले में जेल में बंद था. पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने कोविड दिशा-निर्देशों के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया है."
दो बैरक पृथक वार्ड में तब्दील कारागार अधीक्षक आरके सिंह ने बताया कि जेल की दो बैरकों को पृथक वार्ड में बदला गया है, जहां वायरस संक्रमितों को रखा गया है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एन.डी. शर्मा ने बताया कि "जिला जेल में इस समय 95 बंदी और जेल कर्मी वायरस से संक्रमित हैं. इनमें जेल अस्पताल का चिकित्सक भी शामिल है."
उन्होंने कहा कि "जिले में वायरस के संक्रमण से यह 12वीं मौत है और अभी 267 संक्रमित व्यक्ति उपचाराधीन हैं." प्रशासन के अनुसार बांदा जिला जेल में कैदी रखने की क्षमता 656 है, जबकि इस समय विभिन्न मामलों में 956 कैदी बंद हैं.
ये भी पढ़ें: