गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में भर्ती कराया गया था. अतुल गर्ग ने अपने स्वास्थ्य लाभ के अनुभव को साझा करते हुए अस्पताल के सभी डॉक्टरों और हॉस्पिटल स्टाफ की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आप सबके प्रयास से मेरा स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है.


डॉक्टरों का ह्रदय से आभार
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग उनका इलाज कर रहे यशोदा हॉस्पिटल के डॉक्टरों का भी ह्रदय से आभार व्यक्त किया. उन्होंने हॉस्पिटल की चिकित्सा व्यवस्थाओं को विश्व स्तरीय बताते हुए कहा की अब गाजियाबाद में भी विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं.


हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग 18 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे और मंगलवार 18 अगस्त को दोपहर में उन्हें कौशाम्बी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.


डॉक्टरों की टीम कर रही है इलाज
हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा ने बताया कि अतुल गर्ग का इलाज यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी के श्वांस एवं कोविड रोग विभाग में किया गया.


यह भी पढ़ें:



प्रयागराज: बाहुबली अतीक के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, सात संपत्तियों को कुर्क कर किया गया जब्त


वाराणसी में उफान पर गंगा, नौका संचालन बन्द, नाविकों और पुरोहितों की बढ़ी परेशानी