कोरोना संक्रमण: मेरठ मंडल में 28 अगस्त से शुरू होगा सीरो सर्वे, 20 हजार लोगों की होगी जांच
मेरठ मंडल में सीरो सर्वे की शुरुआत 26 अगस्त से होनी थी लेकिन अब इस सर्वे की शुरुआत 28 अगस्त से शुरू होगी. यह सर्वे चार दिनों तक चलेगा और इसमें लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे, जिन्हें जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा.
मेरठ: मेरठ जिला प्रशासन का दावा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने में उन्होंने काफी हद तक कामयाबी पाई है. जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि जो मृत्यु दर जिले में 7.8% थी आज वो आज घटकर 1.7% हो गई और हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि संक्रमण को जल्द से जल्द पूरी तरह कंट्रोल कर लिया जाय. इसके लिए समय समय पर हम समीक्षा कर स्थित का जायजा भी ले रहे हैं.
अबतक हो चुकी है एक लाख पैंतालीस हजार सैम्पल की जांच
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि हम अबतक करीब एक लाख पैंतालीस हजार सैम्पल की जांच कर चुके हैं, जिसमें करीब 3500 संक्रमित मरीज पाये गए हैं. जिसमें 112 मरीजो की मौत हो चुकी है. वहीं 80% मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
लखनऊ और कानपुर की अपेक्षा बेहतर स्थिति में मेरठ अनिल ढींगरा ने कहा कि मेरठ जिस तरह से शुरुआत में इस महामारी की चपेट में आया था लेकिन हमारी टीम ने मेहनत की और बेहतर कार्य की वजह से हम इस आंकड़े को रोकने में कामयाब रहे अगर लखनऊ और कानपुर में स्थित को देखे तो मेरठ काफी अच्छी स्थित में है.
सीरो सर्वे के लिए 15 टीमें तैयार जिलाधिकारी ने कहा कि मेरठ में 28 अगस्त से सीरो सर्वे शुरू होगा जिसके लिए 15 टीम तैयार की गई हैं और हम इस सर्वे के जरिए करीब 20,000 लोगों का ब्लड सैम्पल लेकर लखनऊ भेजेंगे. जांच के बाद ये देखा जायेगा कि लोगों में कितनी इम्युनिटी पावर डेवलप हुई है और कितनी एंटीबॉडी तैयार हुई है.
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा को उम्मीद है कि जिस तरीके से डोर टू डोर कोरोना परीक्षण अभियान मेरठ में सफल हुआ उसी तरह सीरो सर्वे भी सफल साबित होगा.
मथुरा के जवाहर बाग कांड की जांच 4 साल बाद भी अधूरी, SC ने शहीद एसपी की पत्नी से HC जाने को कहा IAS Anurag Tiwari Death Case: CBI को कोर्ट का झटका, क्लोजर रिपोर्ट खारिज, अग्रिम विवेचना के आदेश