इंसानों से शेरों में फैला कोरोना संक्रमण, लायन सफारी समेत चिड़ियाघर के 5 शेरों की पॉजिटिव आई रिपोर्ट
इटावा लायन सफारी के 2 शेरों की मई के पहले हफ्ते में कोविड जांच पॉजिटिव आई थी. शेर चिड़ियाघर या सफारी में सुरक्षित दायरे में रहते हैं. उनका संपर्क केयर टेकर के तौर पर सिर्फ इंसानों से होता है. ऐसे में शेरों तक वायरस इंसानों के जरिए ही पहुंच सकता है.
लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर ने देश के 5 शेरों को भी चपेट में ले लिया है. सबसे अहम बात ये है कि शेरों तक कोरोना संक्रमण इंसानों से पहुंचा है. इटावा लायन सफारी के एक शेर समेत देश के विभिन्न चिड़ियाघरों के 5 शेरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बरेली स्थित इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआरआई) की जांच में ये तथ्य सामने आए हैं. शेरों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद देशभर के चिड़ियाघरों में हड़कंप मच गया है. इसके बाद से आईवीआरआई में सैंपल की संख्या तेजी से बढ़ी है.
280 जानवरों के 700 सैंपल जांच के लिए भेजे गए
बरेली स्थित आईवीआरआई की कैडरेड (सेंटर फॉर एनिमल डिजीज रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक) लैब के ज्वाइंट डॉयरेक्टर केपी सिंह बताते हैं कि कोरोना काल में बीते एक साल के दौरान देश के विभिन्न सफारी और चिड़ियाघरों से 280 जानवरों के 700 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इसमें इटावा लायन सफारी के 2 शेर के साथ ही जयपुर चिड़ियाघर का एक और चेन्नई के चिड़ियाघर के एक शेर का सैंपल कोविड पॉजिटिव मिला है.
वैज्ञानिकों की टीम सैंपल की जांच कर रही
ज्वाइंट डॉयरेक्टर केपी सिंह ने बताया कि इटावा लायन सफारी के 2 शेरों की मई के पहले हफ्ते में कोविड जांच पॉजिटिव आई थी. उनका कहना है कि शेर चिड़ियाघर या सफारी में सुरक्षित दायरे में रहते हैं. उनका संपर्क केयर टेकर के तौर पर सिर्फ इंसानों से होता है. ऐसे में शेरों तक वायरस इंसानों के जरिए ही पहुंच सकता है. उन्होंने बताया कि आईवीआरआई के पास शेरों के अलावा तेंदुए, हाथी, भेड़िए और पालतू पशुओं के सैंपल भी आ रहे हैं. 5 वैज्ञानिकों की टीम सैंपल की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: