प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। संगम नगरी प्रयागराज में भी कोरोना वायरस की जबरदस्त दहशत है। कोरोना को काबू में करने और लोगों की मदद के लिए यहां भी एक कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। यह कंट्रोल रूम स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीएमओ ऑफिस कैंपस में खोला गया है।


24 घंटे काम करने वाले इस कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किये गए हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर न सिर्फ मरीज व संदिग्ध के बारे में जानकारी देकर मदद ली ली जा सकती है, बल्कि इससे बचाव व अन्य के बारे में भी पता किया जा सकता है।



इस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर्स 0532-2640645 और 9415238998 हैं। कंट्रोल रूम में 2 रिजर्व टीमें 24 घंटे मौजूद रहेंगी, जो किसी मरीज के बारे में सूचना मिलने पर फौरन उसके पास जाकर इलाज शुरू करेंगी।


गौरतलब है कि प्रयागराज में अभी तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिन तीन लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे, जांच में उन तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बावजूद यहां खास एहतियात बरती जा रही है।



जिले में कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉक्टर गणेश प्रसाद के मुताबिक संदिग्ध मरीजों के बारे में जानकारी मिलते ही तुरंत उन्हें आइसोलेसन वार्ड में भर्ती कराकर प्रॉपर जांच के लिए सैंपल लेकर उसे केजीएमयू भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। रिपोर्ट आने तक संदिग्ध को आब्जर्वेशन में रखा जाएगा।



प्रयागराज के तीन प्रमुख सरकारी अस्पतालों में अलग आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं। अफसरों ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोने और साफ सफाई रखने की सलाह दी है। इसके साथ ही बासी भोजन के सेवन से बचने और सर्दी जुकाम से पीड़ित व्यक्ति से हाथ मिलाने से बचने की भी बात कही गई है।