देहरादून. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. रोजाना रिकॉर्ड संख्या में आ रहे मामलों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. उधर, पुलिस के लिए भी स्थिति पर काबू करना चुनौतीपूर्ण हो गया है. संक्रमण तेजी से फैलने के कारण पुलिस विभाग की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. 


राज्य के पुलिस मुखिया अशोक कुमार लोगों से सतर्क रहने और तमाम नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के भी आदेश दिए हैं. 


देहरादून में सबसे अधिक मामले
राजधानी देहरादून में सबसे अधिक 1051 मरीज मिले हैं. देहरादून में करीब 34 कंटेनमेंट जोन हैं. इनमें पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू का भी का असर देखा जा रहा है. पुलिस लगातार तत्परता से इस महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन सबसे ज्यादा मामले देहरादून में आने के कारण पुलिस की चुनौती बढ़ने लगी है.


कोविड-19 के 2402 नये मामले
बता दें कि उत्तराखंड में शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 2402 नये मामले सामने आये. इससे पहले राज्य में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 2220 मामले गुरुवार को सामने आये थे. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के ये नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 118646 हो गई.


ये भी पढ़ें:


Kumbh 2021: पीएम मोदी की अपील, कोरोना के कारण प्रतीकात्मक ही रखा जाए कुंभ


कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लोगों के आवागमन पर है रेलवे की नजर, जानें- किस तरह की है तैयारी