मेरठ: कोरोना के मरीज का अस्पताल में मनाया गया जन्मदिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मेरठ के एक निजी अस्पताल के कोरोना वार्ड में अलग ही नजारा देखने को मिला है. यहां कोविड वार्ड में मरीजों ने पार्टी मनाई और डांस भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मेरठ, बलराम पांडेय: कोरोना ने लोगों की मौज मस्ती पर ग्रहण लगा दिया है. महामारी के डर से लोग एक-दूसरे से मिलने से भी कतरा रहे हैं. संकट के इस दौर में भी अक्सर सुनने को मिलता रहा है कि एतिहात बरतते हुए लोग मनोरंजन कर रहे हैं. जन्मदिन हो या कोई और कार्यक्रम आम लोग नियमों का पालन करते हुए इंज्वाय कर रहे हैं. मेरठ के एक निजी अस्पताल के कोरोना वार्ड में ऐसा ही नजारा देखने को मिला है जहां, कोविड वार्ड में मरीजों ने पार्टी मनाई और डांस भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया में चर्चा मेरठ के गढ़ रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल के कोरोना वार्ड का नजारा बदला हुआ नजर आया. मरीजों ने गीत-संगीत और डांस के जरिए वार्ड का माहौल बदल दिया. एक मरीज का जन्मदिन मनाया गया, साथ ही गाने के साथ डांस भी किया गया. कोरोना वार्ड में डांस और गाने का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मरीजों का बढ़ाया हौसला अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि वार्ड में सभी मरीजों की मनोदशा पॉजिटिव रखने के लिए खास प्रयास है. सभी एक परिवार की तरह रहते हैं. मरीजों को आयुर्वेदिक दवाएं देने के साथ ही योग की भी जानकारी दी जाती है. मेडिकल स्टाफ ने पीपीई किट पहनकर डांस किया और मरीजों का हौसला बढ़ाया.
यह भी पढ़ें: