आगरा, एबीपी गंगा। ताजनगरी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार देर रात एसएन अस्पताल में भर्ती एक व्‍यक्ति की मौत के चलते आगरा में अब कोरोना से मृतकों की संख्‍या चार पहुंच गई है। वहीं मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट के मुताबिक छह नए संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह आगरा में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 148 पर पहुंच गई है। जिला प्रशासन ने आज से शहर के कई हॉट स्‍पॉट इलाकों में मैसिव स्‍क्रीनिंग कराई है। घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है। वहीं लॉक डाउन के दूसरे चरण के शुरू होने के साथ ही पुलिस ने भी सख्‍ती बढ़ा दी है।


मंगलवार रात करीब 10.45 बजे खबर आई है कि एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसीयू में इलाज करा रहे सिकंदरा क्षेत्र के शास्‍त्रीपुरम् इलाके में रहने वाले 57 वर्षीय व्‍यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि इन्‍हें किसी अन्‍य बीमारी के चलते भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान ही इन्‍हें कोरोना का संक्रमण हुआ। अब आगरा में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्‍या चार हो गयी है। इससे पहले आगरा में तीन महिलाओं की मृत्‍यु हो चुकी है।


इधर केजीएमयू ,लखनऊ से मंगलवार शाम जारी हुई रिपोर्ट में छह नए लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि इनका इलाज कराया जा रहा है। साथ ही इनसे जुड़े लोगों की भी स्‍क्रीनिंग कराई जा रही है। अब तक आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 148 पहुंच गई है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में इसके संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन अतिरिक्‍त बैड और वेंटीलेंटर्स की भी व्‍यवस्‍था में जुटा है।


उधर तब्‍लीगी मरकज से लौटे जमातियों में भी संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 70 हो चुकी है। इसके बाद अब कोरोना संक्रमण फैलाने का बड़ा केंद्र बन चुके भगवान टॉकीज के पास हाईवे पर स्थित पारस हॉस्पिटल से संबंधित मामले भी 23 पर पहुंच गए हैं। यहां से मंगलवार को क्‍वारंटीन किए गए लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और पुलिस की निगरानी के बीच एक मैरिज होम में बनाए गए क्‍वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट कराया गया है। वहीं फतेहपुर सीकरी में संक्रमित 14 हैं। घटिया स्थित चिकित्‍सक से संबंधित मामले पांच हैं।