बागपत: दिल्ली से सटे बागपत जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है. कोरोना संक्रमित 48 वर्षीय शख्स शख्स कैंसर से पीड़ित था और वो चांदीनगर थाना क्षेत्र के ढिकौली गांव का रहने वाला था। डेढ़ साल से वो दिल्ली में कैंसर का इलाज करा रहा था. तबीयत खराब होने पर उसे बीते हफ्ते इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया था. परेशानी होने पर उसका कोविड-19 का टेस्ट कराया गया, जिसमें इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया और परिवार व मोहल्ले के कई लोगों की जांच कराई गई.


बागपत में 30 हुए कोरोना संक्रमित
बागपत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है. 24 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि पांच लोगों का इलाज चल रहा है.


प्रदेश में कोरोना के 80 नए मामले
यूपी में गुरुवार को कोरोना के 80 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सात लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7071 हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि सात और लोग की मौत होने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 189 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आगरा में पांच जबकि जालौन और कुशीनर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.


ये भी पढ़ें:


'देश में चार तरह से हो रही है कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की कोशिश, 30 ग्रुप बनाने की प्रक्रिया में लगे हैं'