मेरठ, (बलराम पांडे)। जिले में कोरोना संक्रमण घातक होता जा रहा है। भाजपा महानगर अध्यक्ष के पीएसओ की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। 25 वर्षीय पीएसओ विभांशु वशिष्ठ को तबीयत ज्यादा खराब होने पर दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार सुबह उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मौत के बाद मेरठ जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।


पीएसओ की पिता की हो चुकी है मौत


पीएसओ के पिता की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। उसकी मां और एक भाई भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मां की ​कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट गुरूवार देर रात सामने आयी, जबकि उसके भाई को 22 अप्रैल को ही कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भर्ती कराया दिया गया था। पीएसओ भी 22 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती था, उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसका इलाज किया जा रहा था।


सीएमओ डॉ राजकुमार का कहना है कि दिल्ली अस्पताल से अभी अधिकारिक मेल नहीं मिला है, लेकिन महानगर अध्यक्ष ने उसकी मौत की सूचना दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस समय भाजपा नेता के पीएसओ के परिवार में मां और भाई हैं और दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस परिवार के रिश्तेदारों की भी अब जांच कराने की बात कही है।