लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है. शनिवार को एक बार फिर रिकॉर्ड एक दिन में 2984 कोराना संक्रमण के मामले सामने आये. यही नहीं राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. यहां शनिवार को 429 पॉजिटिव केस सामने आने का बाद जिले में हड़कंप मच गया. दूसरी तरफ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 63,742 तक पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 22,452 है. सूबे में 39,903 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. बीते 24 घंटे में 39 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश की बात करें तो कुल मरीजों की मौत का आंकड़ा 1387 तक पहुंच गया है.


लखनऊ में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले


राजधानी लखनऊ में हालात बदतर होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 429 संक्रमण के मामले सामने आये हैं. प्रदेश की राजधानी ये एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है. लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 5853 पहुंच गई है. इनमें से 3337 एक्टिव केस हैं. शहर में अबतक 73 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ एक्टिव केस में प्रदेश में सबसे ऊपर है. साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या के लिहाज से भी लखनऊ टॉप पर है.


सीएमओ को हटाया गया


गौरतलब है कि लखनऊ में बेकाबू होते कोरोना के हालात के चलते सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल को हटा दिया गया है. कुछ दिन पहले ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सीएमओ दफ्तर का दो बार दौरा किया था. जानकारी के मुताबिक लखनऊ में कोरोना संक्रमण के भयावह होते हालात पर सीएम योगी बेहद नाराज हैं. प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव लखनऊ में हैं.


आईपीएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव


इससे पहले लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात एक और आईपीएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. एडिशनल डीसीपी रैंक के इस अफसर की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई. फिलहाल इलाज के लिये आईपीएस को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है. लखनऊ कमिश्नरेट में कोरोना का असर व्यापक होता जा रहा है.


ये भी पढ़ें.


सीएम योगी का अयोध्या दौरा, राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का लेंगे जायजा


यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले, मायावती ने योगी सरकार को दी ये सलाह