लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का संकट गहराता जा रहा है। सोमवार को 16 नये मामले सामने आने के बाद करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 324 तक पहुंची चुकी है। केजीएमयू ने इसकी पुष्टि की है। अब ये आंकड़े लगातार बढ़ते दिखाई दे रहें है। इससे पहले कल शाम तक ये संख्या 308 थी, इनमें से 164 मरीज यानी आधे से ज्यादा मरीज तब्लीगी जमात से जुड़े हुए थे।
सोमवार को प्रदेश में 30 नए मामले सामने आए थे, जिसमें 26 तब्लीगी जमात से जुड़े लोग थे। साथ ही प्रदेश में अबतक कोरोना के चलते तीन की मौत हो चुकी है। जिसमें बस्ती, मेरठ और वाराणसी शामिल हैं। 308 में से 21 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। साथ ही अब तक 6073 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमे 170 की रिपोर्ट आना बाकी है।
अभी तक कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 58 मामले नोएडा में मिलें हैं, इसके बाद आगरा में 52, मेरठ में 33 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 22, शामली में 14, सहारनपुर में 13 कानपुर व सीतापुर में 8-8, वाराणसी में 7, बरेली, महाराजगंज में 6-6, बस्ती व गाजीपुर में 5-5,लखीमपुर खीरी, हाथरस व फीरोजाबाद में 4-4, आज़मगढ़, जौनपुर, बुलंदशहर, हापुड़, प्रतापगढ़ में 3-3 ,पीलीभीत, बागपत, बांदा, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा में 2-2, मुरादाबाद, हरदोई, शाहजहांपुर, बाराबंकी, औरैया, कौशाम्बी, बिजनौर, प्रयागराज, बदायूं में 1-1 कोरोना पाजिटिव के मामले सामने आए हैं।
सीएम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम 5 बजे पत्रकारों से बात करेंगे। कोरोना को लेकर सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से सुझाव लेंगे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलों के डीएम, एसपी और एसएसपी भी शामिल होंगे।
14 अप्रैल के बाद बढ़ सकता है लॉक डाउन
इससे पहले राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या के मद्देनजर योगी सरकार लॉकडाउन पीरियड को 14 अप्रैल से आगे बढ़ा सकती है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार को इसके संकेत दिये। अवनीश अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से तब्लीगी जमात में शामिल लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो रही है, उससे प्रदेश में मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है, अगर ऐसा ही रहा तो 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोलना संभव नहीं होगा। अवनीश अवस्थी ने बताया कि सोमवार शाम चार बजे तक यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 305 है, इनमें से 159 लोग वे हैं जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए आयोजन में हिस्सा लिया था, उन्होंने कहा कि जिस तरह से तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है, उससे लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद हटाना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब जमात से जुड़े जिन लोगों में संक्रमण पाया गया है उनके संपर्क में आया है उनको ट्रेस किया जा रहा है।