लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 6,846 नए मामलों के साथ ही शनिवार को राज्य में इस महामारी के अब तक सामने आए रोगियों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई. इसके साथ ही 68 और रोगियों की मौत के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 4,349 हो गई है.
तीन लाख के पार हुये संक्रमित
अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या इस समय 67,955 है जबकि 2,33,527 रोगी ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 3,05,831 लोग संक्रमित हो चुके हैं .
लखनऊ में 1,117 नये मामले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1,117 नए मामले लखनऊ में, कानपुर नगर में 523, प्रयागराज में 328 और गाजियाबाद में 303 नए मामले आए हैं.
बुलेटिन के अनुसार 10 और रोगियों की मौत लखनऊ में, कानपुर नगर में नौ, प्रयागराज में छह और पांच रोगियों की मेरठ में मौत हुई है.
73 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 जांच का कार्य तेजी से किया जा रहा है. पिछले चौबीस घंटे में 1,40,562 नमूनों की जांच की गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 73,58,471 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि अब तक कुल संक्रमित लोगों में से 0-20 वर्ष तक के 13.98 प्रतिशत, 21-40 वर्ष तक के 48.58 प्रतिशत, 41-60 वर्ष तक के 28.69 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 8.75 प्रतिशत लोग शामिल हैं.
प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में से 69 प्रतिशत पुरूष और 31 प्रतिशत महिलाएं हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 6,846 नए मामले आए हैं.
ये भी पढ़ें.
प्रयागराज: अखाड़ा परिषद ने किया कंगना रनौत का समर्थन, महंत नरेंद्र गिरी ने दिया सीएम बनने का आशीर्वाद