लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण ने जिस तेजी के साथ रफ्तार पकड़ी थी, उतनी ही तेजी के साथ यहां कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है. आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान रविवार को संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं. दरअसल, रविवार को यहां कोरोना के 48,44 मामले सामने आए. वो भी तब जब इस दिन कोरोना टेस्टिंग की संख्या में नया रिकॉर्ड बना है.


रविवार को यूपी में 3,17,620 टेस्ट किए गए, जो अब तक का रिकॉर्ड है. साफ है कि यूपी में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का असर अब देखा जा रहा है. धीरे-धीरे कोरोना की चेन टूटती दिख रही है. पिछले 23 दिन में हुए कोरोना टेस्ट की संख्या और कोरोना के मामलों के जरिए आपको समझाते हैं कि धीरे-धीरे कैसे यूपी में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है.



  • 1मई - 2,66,326 टेस्ट किए गए  30,313 संक्रमित

  • 2मई - 2,97,021 टेस्ट किए गए  30,938 संक्रमित

  • 3मई - 2,29,440 टेस्ट किए गए 29,192 संक्रमित

  • 4मई - 2,08,558 टेस्ट किए गए 25,858 संक्रमित

  • 5मई -  2,32,038 टेस्ट किए गए 31,165 संक्रमित

  • 6मई -  2,25,670 टेस्ट किए गए 26,780 संक्रमित

  • 7मई -  2,41,403 टेस्ट किए गए 28,076 संक्रमित

  • 8मई -  2,23,155 टेस्ट किए गए 26,847 संक्रमित

  • 9मई -  2,29,186 टेस्ट किए गए 23,333 संक्रमित

  • 10मई - 2,14,977 टेस्ट किए गए 21,331  संक्रमित

  • 11मई - 2,33,705 टेस्ट किए गए 20,463 संक्रमित

  • 12मई - 2,45,986 टेस्ट किए गए 18,125 संक्रमित

  • 13मई - 2,53,957 टेस्ट किए गए 17,775 संक्रमित

  • 14मई - 2,63,118 टेस्ट किए गए 15,747 संक्रमित

  • 15मई - 2,56,744 टेस्ट किए गए 12,547 संक्रमित

  • 16मई - 2,67,420 टेस्ट किए गए 10,682 संक्रमित

  • 17मई - 2,55,110 टेस्ट किए गए 9,391 संक्रमित

  • 18मई - 2,79,581 टेस्ट किए गए 8,737 संक्रमित

  • 19मई - 2,99,327 टेस्ट किए गए 7,336 संक्रमित

  • 20मई - 2,91,156 टेस्ट किए गए 6,725 संक्रमित

  • 21मई - 2,89,810 टेस्ट किए गए 7,735 संक्रमित

  • 22मई - 3,06,548 टेस्ट किए गए 6,046 संक्रमित

  • 23मई को प्राप्त आकड़ों के अनुसार रिकार्ड बनाते हुए 3,17,620 टेस्ट किए गए जिसमें मात्र 4,800 संक्रमित पाए गए


ये भी पढ़ें:


Coronavirus in Uttarakhand: उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब इस समय खुलेंगी जरूरी सेवाओं की दुकानें


कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए योगी सरकार ने शुरू की तैयारी, बच्चों के लिए खास इंतजाम