उत्तराखंड में एक हजार के करीब हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 41 नए मरीजों की पुष्टि
उत्तराखंड में मंगलवार को 41 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 999 हो गई है.
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या अब एक हजार के करीब हो गई है. मंगलवार को राज्य में 41 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 26 संक्रमित मिले हैं. वही, टिहरी में 11, चमोली में तीन और हरिद्वार में एक कोरोना मरीज मिला है. इसके साथ ही अब तक प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 999 हो गई है. मंगलवार को इलाज के बाद 21 कोरोना मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई. अब तक 243 मरीज इस खतरनाक बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में सोमवार रात संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि, अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट में मौत का कारण दिल से जुड़ी बीमारी बताया गया है. यह मरीज चंपावत जिले का रहने वाला था और हाल ही में मुंबई से लौटा था. इस तरह उत्तराखंड में कोरोना वायरस से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना पॉजिटिव मोहेना कुमारी का इंस्टाग्राम पर पोस्ट “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से मशहूर हुई अभिनेत्री और डांस कोरियोग्राफर मोहेना कुमारी सिंह ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद वह और उनका परिवार ढंग से सो भी नहीं पा रहे हैं. बतादें कि मोहेना ने पिछले साल अक्टूबर में उत्तराखंड सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से शादी की थी. मोहेना वह रविवार को ऋषिकेश के एक अस्पताल में भर्ती हुई.
मोहेना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने कहा, 'सो नहीं पा रही हूं... शुरुआत के ये दिन काफी मुश्किल भरे हैं खासकर घर के सबसे छोटे और बड़े लोगों के लिए, लेकिन मैं प्रार्थना कर रही हूं कि जल्दी सब ठीक हो जाए. हमें शिकायत करने का अधिकार नहीं है क्योंकि बाहर कई लोग हमसे कहीं ज्यादा परेशानियां झेल रहे हैं, लेकिन मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया करना चाहूंगी जो हमारे लिए दुआ कर रहे हैं और लगातार अपना प्यार हमें भेज रहे हैं. ये हमें हिम्मत देता है. आप सभी का दिल से बेहद आभार.'
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: ठीक होने के बाद तीन कोरोना मरीजों को अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज, मेडिकल स्टाफ ने जताई खुशी