बलिया: कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जल्द मिलेगी राहत, जिला प्रशासन ने शुरू की कवायद
बलिया जिले में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. यहां पीएम केयर फंड, एसडीआरएफ फंड से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है.
बलिया. यूपी के बलिया जिले में ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे कोरोना मरीजों को अगले कुछ दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है. जिला प्रशासन ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है. दरअसल, यहां पीएम केयर फंड, एसडीआरएफ फंड से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू की है.
जिलाधिकारी ने अदिति सिंह ने बताया कि पीएम केयर फंड से इस महीने के अंत तक जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग जायेगा. इसके साथ ही कोविड हॉस्पिटल बसंतपुर और फेफना में भी एसडीआरएफ फंड से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना प्रस्तावित है. यही नहीं दूरदराज के ग्रामीणों को ऑक्सीजन के लिए जिला मुख्यालय न आना पड़े इसके लिए मुख्यालय से दूर सीएचसी पर भी 30 बेड का ऑक्सीजन जनरेटेर प्लांट लगाने की योजना है.
मंगलवार को 20 हजार से ज्यादा मामले
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 20,463 नए मामले सामने आए. इसके अलावा 24 घंटे में 306 मरीजों की मौत भी हो गई. यूपी में कोरोना के कुल मामले 15,45,212 पहुंच गए हैं. जबकि, राज्य में 306 और मौतें होने से कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16,043 हो गई है.
ये भी पढ़ें: